Latest Update

निरंजनपुर में दिव्यांगों हेतु प्रमाण पत्र वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यांगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य- त्रिवेंद्र सिंह रावत*

आज निरंजनपुर में दिव्यांगों हेतु प्रमाण पत्र वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी सभी का आयोजन मंडल की ओर से पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया,हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें दिव्यांग जनों के प्रति समर्थन और सहयोग के लिए हमेशा तैयार

रहना चाहिए दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र देते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रमाण पत्र देने से हम उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हैं उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन से हमें रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है रक्तदान करने से रक्तबीर न सिर्फ दूसरे के जीवन को बचाता है अपितु अपने स्वयं के जीवन की भी रक्षा करता है, कार्यक्रम में पहुंचे डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि

भाजपा अंतोदय के सिद्धांत पर कार्य करती है, इसलिए भाजपा की प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी प्राप्त हो रहा है उन्होंने कहा कि आज शिविर में भी सैकड़ो की संख्या में लोग योजनाओं का लाभ पाकर लाभान्वित हो रहे हैं, इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजन राजेश रस्तोगी ने अपनी संस्था की ओर से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर अमरीश गर्ग, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, एडवोकेट सहदीप चौधरी, संजय प्रजापति, नवनीत कालरा, पंकज नंदा एवं अन्य पदाधिकारी गणों की उपस्थित रहे इस अवसर पर 140 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए एवं अनेक लोगों ने रक्तदान किया

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज