Video: चेन्नई एयरफोर्स शो में क्यों जुटी 16 लाख लोगों की भीड़? सामने आई ये बड़ी वजह

चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स के एयर शो के दौरान अब तक तीन लोगों की मौत होने और करीब 230 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, ये संख्या और बढ़ भी सकती है। इस हादसे के बाद सभी की जुबां पर केवल एक ही सवाल है कि आखिर ये सब कैसे हुआ?देश की सबसे अनुशासनात्मक फोर्स में से एक एयरफोर्स के शो के कार्यक्रम में किसकी वजह से ये हादसा हुआ है? इसका जवाब भी घटनास्थल से ही सामने आ रहा है।स्टेशन और सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिखी

दरअसल, सोशल मीडिया पर चेन्नई के मरीना बीच और उसके आसपास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन से चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में मरीना बीच को आसपास के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली सड़कों और स्टेशनों पर खचाखच भीड़ दिख रही है। यहां लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे दम घुटने और हीट स्ट्रोक लोगों की मौत होने का पहला कारण है।खचाखच भरी ट्रेन, चढ़ने तक की जगह नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चिंताद्रिपेट स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो प्लेटफॉर्म पर खंभों पर चढ़े हुए हैं। यहां स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिख रही है। वहीं, जब ट्रेन स्टेशन पर आती है तो खचाखच भरने के बाद भी लोग ट्रेन के गेट पर लटकते दिख रहे हैं।गिनीज बुक ऑफ रिकाॅर्ड बनाना था मकसद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि एयरफोर्स के एयर शो में 16 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित भी हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इतनी अधिक संख्या में लोगों को जमा करने का मकसद इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकाॅर्ड में दर्ज कराना था। हालांकि इस बात पर अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS