
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन*

*उधम सिंह नगर*

*प्रेस नोट*
======================


पत्रांक दिनांक
आज दिनांक 6.10.2024 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उधम सिंह नगर कार्यकारिणी का चुनाव नगर निगम सभागार मे कराया गया
जिसमें चुनाव प्रदेश अधयक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजीता अरोड़ा सम्मिलित हुई
इसमें पूरे ब्लॉकों से जिला कार्यकारिणी का चुनाव के लिए जिन पदो के लिए नामांकन पत्र भरा था
उसमें जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष,जिला कोषाध्यक्ष,जिला सचिव, एवं अन्य सदस्यों का नामांकन पत्र दाखिल होने पर ही चुनाव संपन्न हुआ
पूरे जिले में कुल मतदाता 4000
थे
जिसमे कुल वोट 1278पडे
जिसमें श्रीमती चंद्रावती 808 वोट पडे,
और श्रीमती रुक्मणी धामी 444
वोट पडे,
26 निरस्त हुये
जिस कारण श्रीमती चंद्रावती को सितारगंज से 364 वोटो को लेकर विजय रही
जिला महामंत्री पद पर श्रीमती शाहजहां को निर्विरोध चुना गया,
जिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती स्नेह लता, निर्विरोध
जिला कोषाध्यक्ष पद पर भगवती आर्य निर्विरोध
संगठन मंत्री पद पर शहनाज निर्विरोध
कुसुम श्रीमती कुसुम लता को मीडिया प्रभारी निर्विरोध
इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने विजय जलूस निकाल कर रगो और फूल मालाओं से अपने जिला अध्यक्ष का स्वागत किया,
जिसमें खटीमा ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत
सितारगंज से रुक्मणी धामी
किच्छा से मुनि ठाकुर
रुद्रपुर से हंसा लोहनी
गदरपुर से कविता
बाजपुर से अर्चना
काशीपुर से राजू उप्रेती
जयपुर से रेनू आदि लोगो के सानिध्य मे संपन्न हुआ



























