
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की द्वारा 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2024 तक Goe-Innovation Challenge कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ. एम. के. गोयल एवं डॉ. एल. एन. ठाकुराल (PI) ने किया, जिनके अनुभव और नेतृत्व ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडली सदस्य डॉ. एस. के. जैन (आईआईटी, रुड़की), डॉ. अनिल कुमार लोहोनी (एनआईएच, रुड़की), और डॉ. अनिल कुमार (आईआईआरएस, देहरादून) थे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने नवीनतम विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भू-जल, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने का अवसर मिला। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार श्री राहुल कुमार और श्रीमती कोमल रॉय को प्रदान किया गया। दूसरा पुरस्कार डॉ. कान्हू चरण पांडा और सोनाक्षी मेहरोत्रा (टीम: संजू सुंडा, जया कांबोज) को दिया गया, जबकि तीसरा पुरस्कार कुणाल वर्मा (टीम: यथार्थ ठाकुराल, उमर इफ्तिखार) को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को अपने विचारों को साझा करने और नेटवर्किंग का एक अनूठा मंच प्रदान किया। डॉ. ठाकुराल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और बताया कि इस तरह के आयोजनों से नवाचार को बढ़ावा मिलता है और सामुदायिक विकास में योगदान होता है। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उम्मीदों के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने भविष्य में और अधिक नवीन परियोजनाओं पर काम करने का संकल्प लिया।