
आज विशेष चैकिंग अभियान के तहत रुड़की परिवहन विभाग में तैनात परिवहन उपनिरीक्षक श्री राकेश थपलियाल ने अपनी प्रवर्तन टीम के साथ कोर कालेज, शकरपुरी रुड़की, सोनाली पार्क रुड़की, मेवड, कलियर शरीफ, धनौरी में विशेष चैकिंग अभियान चलाया कर 26 वाहनों के विरुद्ध विभिन्न अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की। प्रवर्तन कार्यवाही में प्रवर्तन आरक्षी श्री ओमकार भी शामिल रहे।