Latest Update

*हरिद्वार पुलिस ने 120 किलो अवैध गोमांस के साथ 01आरोपी को धर दबोचा*

*थाना बुग्गावाला* 

दिनांक 04.10.2024

*हरिद्वार पुलिस ने 120 किलो अवैध गोमांस के साथ 01आरोपी को धर दबोचा*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी थानों को अवैध गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। 

इसी के फलस्वरूप थाना बुग्गावाला पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुए ग्राम बन्दरजूड से आरोपी प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को 120 किलो अवैध गोमांस के साथ पकड़ा गया । 

जबकि आरोपी रिहान पुत्र भूरान निवासी बन्दूरजूड थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया उक्त की तलाश जारी है। 

 उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर उ0गो0वंश संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया। 

*नाम पता आरोपी-*

 1- प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार। 

*बरामदगी का विवरण-*

120 किलो अवैध गोमांस मय गौकशी उपकरण बरामद होना ।

*पुलिस टीम-*

1-अ0उ0नि0 बलवीर सिंह 

2-कांनि0 1264 चमन 

3-कांनि0 725 विक्रम 

4-कांनि0 976 मुकेश

5-रि0आ0 निकेश नेगी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज