Latest Update

रुड़की गढ़वाल सभा में द्वितीय दिवस की रामलीला का उद्घाटन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री रविंद्र मंगाई ने किया मंच पर खेली गई लीला का प्रथम दृश्य दशरथ दरबार श्रवण लीला से आरंभ हुई ,

रुड़की गढ़वाल सभा में द्वितीय दिवस की रामलीला का उद्घाटन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री रविंद्र मंगाई ने किया मंच पर खेली गई लीला का प्रथम दृश्य दशरथ दरबार श्रवण लीला से आरंभ हुई दशरथ का अभिनय विवेक डोभाल ,श्रवण का देवांश रावण राम प्रकाश कोटनाला,जनक भारतेंदु ममगाईं शिव प्रयास धस्माना,ऋषि कृष्ण बल्लभ उनियाल ,कुलदीप सिंह रावत ने किया, इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव टीआर शर्मा, संयोजक मोहनलाल बहुगुणा ,निर्देशक राकेश चौहान ,जगदीश सिंह रावत ,भगवती प्रसाद बलूनी विक्रम सिंह नेगी, पीतांबर दत्त ,बौठियाल , जी आर जदली प्रेम गोदियाल ,मदन सिंह रावत, विजय सिंह रावत ,नंदकिशोर डोबरियाल ,अनिल उप्रेती, विनय जोशी, जसपाल गोसाई, सत्येंद्र सिंह, केसर सिंह रावत,सुनील रौथाण ,श्रीमती कमला बमोला, कुसुम सुंदरियाल,रमिता पटवाल, हेमा नेगी ,भास्कर डोभाल ,सुभाष रतूड़ी ,विनय चंदोला ,सूरज नेगी आदि उपस्थित रहे ,शिक्षक रविंद्र ममगाईं ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को समाज आत्मसात करें भगवान राम के आदर्शों को अपना कर युवाओं में जागृति आए एक आदर्श समाज की संरचना तभी हो सकती है

     टीआर शर्मा 

सचिव रुड़की गढ़वाल सभा रुड़की

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज