Latest Update

विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा विद्यालय की प्रबंध समिति और साधारण सभा के सदस्य श्री अशोक कुमार खंडेलवाल जी और श्री जयचंद गोयल जी तथा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा (प्रवक्ता गृह विज्ञान) और उनकी सहायक अध्यापिका कुमारी पायल गोयल के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात सभी के द्वारा राष्ट्रीय गीत गया गया। अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा विद्यालय की प्रबंध समिति और साधारण सभा के सदस्य श्री अशोक कुमार खंडेलवाल जी और श्री जयचंद गोयल जी तथा समस्त अध्यापिकाओं एवं छात्रों के द्वारा राम धुन गायी गई। इसके बाद महात्मा गांधी जी के चरित्र चित्रण पर छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए क्रमश: भाषण दिया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन समिति अनु शर्मा द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विद्यालय में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी, प्रबंध समिति और साधारण सभा के सदस्य श्री अशोक कुमार खंडेलवाल श्री जयचन्द गोयल एवं समस्त अध्यापिकाओं तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं स्वयं सेवियों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई एवं लाल कुर्ती क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया तथा जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।
महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में काफी महत्व है, जिस प्रकार से मनुष्य अपने शरीर को स्वच्छ रखता है ऐसे ही कॉलेज,घर, गांव भी स्वच्छ रहने आवश्यक हैं। साफ सफाई रखने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सरकार भी देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है, और समय-समय पर विशेष कार्य योजना द्वारा सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इसलिए ही ईश्वर सरकार ने स्वच्छता पखवाड़े की थीम स्वच्छता ही सेवा है रखी है।
महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री भारती अग्रवाल जी के द्वारा समस्त अध्यापिकाओं शिक्षक इत्र कर्मचारी एवं छात्रों को अपने घर पर वह आसपास के स्थान को तथा अपने देश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर रोशनी डालते हुए भाषण दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती श्रद्धा हिंदू, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती कामिनी गुप्ता, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती नीरजा सखूजा, श्रीमती अनीता रस्तोगी, श्रीमती बबीता त्यागी, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती कंचन तिवारी, श्रीमती आकांक्षा भाटिया, श्रीमती सुष्मिता गुप्ता, कुमारी रिचा राज, कुमारी पायल गोयल, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती कौशिकी, श्रीमती नीलम रावत, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती रितु यादव, श्रीमती पारुल पाल, श्रीमती अरुणा शर्मा, श्रीमती नीरू अरोड़ा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा, कुमारी वैशाली नेगी, श्रीमती आंचल मित्तल एवं सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS