
आज 1 अक्टूबर 2024 को जनपद हरिद्वार में एनपीएस और यूपीएस के विरोध में विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस और माननीय जीतमणि पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एनएमओपीएस के नेतृत्व में एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाई गई, तथा शिक्षक और शिक्षिकाओं और अन्य विभाग के कर्मचारियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जिला मंत्री दीपक चौहान ने सरकार से मांग की कि शीघ्र अति शीघ्र हमें हुबहू पुरानी पेंशन स्कीम(ओपीएस) चाहिए।अन्यथा हम अन्य राज्यों की तरह वोट की चोट देकर सरकार को ओपीएस देने को बाध्य करेंगे।

जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी ने कहा कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस जैसी अहितकारी योजनाएं नहीं चाहिए हमें केवल हूबहू पुरानी पेंशन ही चाहिए अगर सरकार हुबहू पुरानी पेंशन (ओपीएस )नहीं देती तो फिर एक बार 1 अक्टूबर 2023 के जैसा शिक्षक, कर्मचारियों का जमावड़ा दिल्ली में देखने को मिलेगा। जो इस बार संसद का घेराव करेगा और सरकार को मजबूर करेगा कि शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। आज के कार्यकर्म मे विकास शर्मा अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल, सदाशिव भास्कर जिला प्रभारी, मनोज बरछिवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रंजीत कौर जिला अध्यक्ष महिला विंग,मिनाक्षी बालियान,कुलदीप सैनी , जोनी प्रसाद, शैलेंद्र गौड़, तारा सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद,सुनीता जोशी ब्लॉक अध्यक्ष महिला विंग बहादराबाद,चंद्रकांत बिष्ट, ज्योतिराम ब्लॉक अध्यक्ष नारसन, कुलदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर, बबलू अधाना ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर, सतेंद्र जी ब्लॉक अध्यक्ष रूड़की,राजीव शर्मा, तेजवीर सिंह,सोमपाल जी, निरोम चौधरी, वीर सिंह,अखिलेश धारीवाल, सरिता मलिक,रवि कुमार, संदीप परासर,आरती धीमान और अन्य सभी क्रांतिकारी साथियो एवं मातृ शक्ति, ने प्रतिभाग किया।




























