
यूथ रेडक्रॉस यूनिट ने किया श्रमदान*

आज दिनांक 30.09 24 को बी. एस. एम.(पी जी )कॉलेज रूड़की में छात्र छात्राओं की “यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी “ने दो घंटे का श्रमदान कार्यक्रम चलाकर अपना योगदान सुनिश्चित किया ।श्रमदान अभियान में प्राचार्य प्रॉफे.गौतम वीर , उप प्राचार्या डॉ.शिखा जैन, यूनिट के सदस्यगण डॉक्टर अर्चना देवी त्यागी (नोडल अधिकारी ),डॉ.रीमा सिन्हा , (सदस्य )डॉ.सीमा गुप्ता (सदस्य )डॉ.संदीप पोसवाल ,डॉ.सुरजीत सिंह ,डॉ . इंदु अरोड़ा , डॉ.अलका तोमर, डॉ. सुनीता क़ुमारी, डॉ. संजय धीमान ,डॉ, सविता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहरलाल शर्मा ,डायरेक्टर बी. एस.एम.संस्थान श्री रजनीश शर्मा ने बच्चों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं।




























