
जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रूड़की स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर,2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है । इसी श्रृखला में आज संस्थान के जल तरंग सभागार में चिकित्सा कैम्प एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में जन-जीवन अस्पताल के डॉ. सलीम खान, ह्दय रोग विशेषज्ञ, वेदान्ता ज्योति आई हास्पिटल के डा. विपुल अरोड़ा, डेन्ट ओ केयर के डॉ. वत्सल गुप्ता, भव्य आयुर्वेद परामर्श एवं चिकत्सा शिविर के डॉ. देवेश शर्मा ने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । परीक्षण शिविर में सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया एवं स्वास्थ्य


परीक्षण कराया । इस अवसर स्वराज फाउन्डेशन द्वारा संचालित एन.जी.ओ. द्वारा स्वराज रक्त शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जिसमें अनिल पराशर अध्यक्ष पंकज नन्दा उपाध्यक्ष प्रभात गोयल प्रदेश अध्यक्ष पूजा नन्दा जिला अध्यक्ष, हिरद्वार ने अपना सहयोग प्रदान किया । इस शुभ अवसर राजसं के स्वच्छता के नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सलीम अहमद, प्रचार प्रसार, अध्यक्ष पवन कुमार, इं. मुकेश शर्मा , ए.आर. सैन्थिल कुमार, डॉ. मुकेश शर्मा, सुमन्त सिंह, सुहास खोब्रागडे, सीमा भाटिया, इफ्तखारूल हसन, संजीव सत्यार्थी, प्रदीप शर्मा समीर अहमद, दौलत राम, अरूण, दीपक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।




























