Latest Update

गाजियाबाद के नए सर्किल रेट जारी, महंगा हुआ संपत्ति खरीदना; जिलाधिकारी ने अंतिम सूची जारी की

गाजियाबाद के नए सर्किल रेट जारी हो गए हैं। यहां संपत्ति खरीदना महंगा हो गया है। जिले में जमीनों की रजिस्ट्री के लिए नए सर्किल रेट जारी हो गए हैं। जिलाधिकारी ने अंतिम सूची जारी कर दी।यह रेट आज से ही लागू हो जाएगा। सर्किल रेट जारी होते ही तहसील में हड़ताल की तैयारी की। सब रजिस्ट्रार के कार्यालय बंद कराए गए। तहसील में विरोध हुआ लेकिन फिर कार्य सामान्य रूप से चलने लगा। वकीलों ने रजिस्ट्री का समय बढाने की मांग की है, जो मंजूर कर ली गई है।

वेव सिटी सिटी एवं आदित्य वर्ल्ड में आवासीय भूखंड की दरें 17300 से बढ़ाकर 50000 प्रति वर्ग मीटर करने का प्रस्ताव दिया था जिसको कम करके वेव सिटी का 40000 कर दिया गया है। आदित्य वर्ल्ड का 35000 कर दिया गया है। इसके अलावा कृषि भूमि के रेट में भी बदलाव किया गया है। सभी गांवों के कृषि भूमि के रेट 10 फीसदी कर दिये गए।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज