
मानवाधिकार ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा जरुरतबन्द आमजन की स्वस्थ्वर्धक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान कार्ड 5 लाख की फ्री सेवा दिलाए जाने क्रम में ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में आयुष्मान कार्ड सेवा शिविर कैम्प का शुभारंभ कार्यक्रम अतिथि समाजसेवी अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविंद कश्यप व क्षेत्रीय पार्षद मंजू भारती व समाजसेवी डॉ ब्रजपाल धीमान व भाजपा नेत
एडवोकेट नवीन कुमार जैन व समाजसेवी मनोज सैनी आदि ने सँयुक्त रिबन काटकर कराया ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एड नवीन कुमार जैन ने बताया जरुरतबन्द आमजन की फ्री स्वस्थ इलाज सुविधा हेतु शिविर कैम्प दक्ष पब्लिक स्कूल काशीपुर रोड पर आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए की आयुष्मान स्वस्थ सेवा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मानवाधिकार ब्यूरो के तत्वावधान में यह 15 वा सेवा शिविर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लगाया गया है अतिथि अरविंद कश्यप ने बताया कि हम मानव सेवा करने वाले सेवा कार्यो में विश्वास रखते हैं आज वार्ड नं 38 में यह स्वस्थ लाभ सुविधा

आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए फ्री सेवा कैम्प में निगम क्षेत्र सुनहरा वार्ड नं 38 व वार्ड नं 24 व वार्ड नं 40 मतलबपुर व आस पास क्षेत्र के नागरिकों के जरुरतबन्द नागरिकों के लिए लगाया गया शिविर शुभारंभ अवसर पर ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा हमारा मुख्यतः उद्देश्य है जनसेवा करना हमारे जिले में जरुरतबन्द गरीब परिवारो की बीमारियों को स्वस्थता प्रदान कराने के उद्देश्य से यह आयुष्मान सेवा शिविर कैम्प लगाए जा रहे है इस आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए की फ्री स्वस्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त

करते है कि देश के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान 5 लाख रुपए फ्री स्वस्थ सेवा प्रदान की जा रही उन्होंने यह भी बताया ब्यूरो के तत्वावधान में 15वा शिविर वार्ड नं38 व आस पास के नागरिकों की जरुरत को पूरा करने वास्ते लगाया गया आयुष्मान ऑपरेटर निखिल व शिवदत्त ने बताया कि हम प्रयासरत है शिविर में प्रत्येक जरुरतबन्द का कार्ड जारी हो शिविर में जरुरतबन्द नागरिक आयुष्मान बनवा रहे व पुराने आयुष्मान को अपडेट करा रहे है आपरेटर ने बताया कि आयुष्मान बनाने में लोगों के राशनकार्ड ऑनलाइन न होने कारण व राशनकार्ड में नाम दर्ज न होने कारण दिक्कत हो रही सरकार जल्द इस समस्या का हल कराए ताकि जरुरतबन्द नागरिको के आयुष्मान आवश्यकता पूरी की जा सके इस अवसर पर मोहित अग्रवाल,सोनू कश्यप,सूरज वर्मा, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल व अन्य मौजिज नागरिक मौजूद रहे।
