
दिल्ली न्यूज डेस्क !!! मॉनसून दस्तक दे चुका है और ठंड भी दस्तक दे चुकी है। हां, सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, वापसी के दिनों में भी मानसून की बारिश आफत बनी हुई है।आमतौर पर मॉनसून 15 सितंबर तक चलता है और 10 सितंबर के आसपास बारिश रुक जाती है, लेकिन इस बार मॉनसून देर से आने की आशंका है. बीते दिन देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई. चंडीगढ़ में भी आज सुबह अच्छी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने आज देश के 18 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज देश में कैसा रहेगा मौसम और कैसे रहेंगे बारिश के हालात?
अगले 3 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होगी. आज भी शाम तक मौसम बदल जाएगा और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. ठंडी हवा आपको ठंड का एहसास कराएगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है. बीते दिन मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिनों तक राज्य का मौसम खराब रहेगा. रविवार और सोमवार को बारिश के कारण हुए हादसों में 12 लोगों की जान चली गई है. विदिशा में बेतवा नदी में 5 लोग डूबे. सीहोर में दिगंबर झरने में एक डॉक्टर डूब गया. अगले 3 दिनों तक राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है.आज और कल इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश आज भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट पर रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, असम, मणिपुर समेत देशभर में मानसूनी बादल भारी बारिश कर सकते हैं।
