
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पत्रांक

दिनाक7/8/24

प्रेस नोट

आज दिनांक 27-9-24 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने *आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका/ मिनी /कर्मचारी संगठन* के बैनर तले प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश की बैठक बुलाई

जिसमें आज मीडिया के माध्यम से सभी को अवगत हुआ माननीय मंत्री जी ने ₹100000 देने का प्रावधान बनाया है
जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करी,

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लगातार अपने मांग पत्र में सरकार से अपनी जमा धनराशि को लेकर गुहार लगाते आ रहे हैं कि हमें 10 लाख की धनराशि दी जाए लेकिन आज माननीय मंत्री जी ने 1 लाख का झुनझुना पकड़ाने की बात कर सभी का मन बहुत दुखी किया है

हम मीडिया के माध्यम से माननीय मंत्री जी को यह बताना चाहते हैं कि पूर्व में 2016 से सरकार द्वारा हमारे प्रत्येक सदस्य (35019 ) से प्रतिमाह100 रु एक समान धनराशि जमा कर एक कोष में डालने की बात करी गई थी जिसमे सरकार द्वारा भी उतनी धनराशि डालने की बात करी गई और उस धनराशि को सामूहिक रूप से उस बहन को देने की बात करी गई थी जो बहन सेवा निवृत्ति 60 साल बाद अपने घर जाएगी,तो खाली हाथ न जाय,
जिस कारण यह धनराशि 2016 से लगातार जमा की जा रही है
और वह धनराशि हमारी अपनी होने के कारण हम उस धनराशि को अपनी मर्जी से उस बहन को देना चाहते हैं जो हमारे बीच रिटायरमेंट या जिसकी अकस्मात मृत्यु हो जाए,

इन सब बातो को लेकर हमने कई बार सरकार और विभाग को सूचित भी किया है

लेकिन उसके बाद भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का महिला कल्याणकोष से केवल 30000 रु का जो प्रावधान बनाया गया था इस प्रावधान पर हमारी कई बहने सेवानिवृत्ति हो चुकी है
लेकिन आज इन सब मांग पत्रों के बावजूद भी माननीय मंत्री जी के कथन अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केवल झुंझुनू के रूप में एक लाख की धनराशि देने का प्रावधान बनाना वह सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुंह पर एक तमाचा है

हम इस बात को यह कहते हैं कि अगर हमको 10 लाख पर नहीं दिये जाते हैं तो

हमारा प्रत्येक बहन का पैसा कटना बंद कर दिया जाए
और हमारी जमा धनराशि को प्रत्येक बहन के खाते में ब्याज सहित वापस कर दिया जाए
रेखा नेगी
परदेश अध्यक्ष