
**अस्मिता रग्बी लीग में ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल का शानदार प्रदर्शन**
उत्तराखंड रग्बी संगठन द्वारा आयोजित अस्मिता रग्बी लीग का आयोजन आज सोनाली ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न स्कूलों की कई टीमों ने हिस्सा लिया। ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल, शिवपुरम, सुभाष नगर की रग्बी टीम ने भी इस रग्बी लीग में उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बच्चों ने पूरे जोश और जुनून के साथ रग्बी लीग में भाग लिया, जिसमें उनकी खेल भावना और मेहनत साफ झलक रही थी। ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयासों से सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती रेखा पंत, स्वयं मैदान में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचीं। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी अपनी प्रधानाचार्या की उपस्थिति से प्रेरणा लेते हुए और अधिक उत्साह के साथ खेल में हिस्सा लिया।

इस आयोजन से बच्चों को न केवल खेल के प्रति अपनी रुचि को बढ़ावा देने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने अनुशासन, टीम वर्क और जीतने के महत्व को भी समझा।

ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल की रग्बी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत ने उनको शुभकामनाये दी।
