
आज दिनांक 07/09/2024 को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा (आई.आर. एस).रहे। सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय तथा प्रधानाचार्या ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री राकेश वर्मा जी का अभिनंदन किया। छात्रों ने अतिथि का स्वागत किया तथा बच्चों ने संस्कृत में संकल्प बोलकर भारतीय संस्कृति की ध्वजा को प्रखर किया जिसकी प्रशंसा मुख्य अतिथि ने की। छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा ने छात्रों को जीवन में कठिन परिश्रम और ईमानदारी से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक महोदय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को बताया कि उन्हें भी राकेश वर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत ने भी मुख्य अतिथि के आगमन पर हर्ष व्यक्त किया । इस अवसर पर अविका, अर्पिता,आइशा, तृषा, अर्शील, आयुषी, मंतशा, मोनिका ,मानवी, दीपांशी, वंशिका, यशिका,आव्या, गुंजन, पल्लवी,इशिका आदि छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।