Latest Update

ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम छात्रों ने प्रबंधक श्री वासुदेव पंत,प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत एवं सभी शिक्षिकाओं का सम्मान किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सीनियर छात्रों ने शिक्षक के रूप में कक्षाओं में पठन पाठन कार्य कराया तथा कक्षाओं को अनुशासित रखा जिसकी प्रबंधक श्री वासुदेव पंत ने बहुत सराहना की। प्रबंधक महोदय ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं। एक आदर्श शिक्षक छात्रों को सही मार्ग दिखाता है तथा हमेशा उनके अंदर सद्गुणों का विकास करता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत ने कहा कि कहा कि आदर्श शिक्षक बच्चों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी आदि की महत्ता को समझाते हुऐ जीवन निर्माण मेंमागदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इस अवसर पर

यशिका, अनन्या और दृष्टि ने मंच संचालन किया। शिक्षण कार्य का दायित्व कक्षा 9 एवं 10 की छात्र-छात्राओं मोनिका मानवी, अर्शील, वंशिका सिमरन, पल्लवी ,भूमिका दीपांशी ,मानवी मंतशा आरवी, प्रीति, मानसी, एकता ,आयुषी आदि ने संभाला। इस अवसर पर आरती रावत दीपिका ध्यानी इंदु देवी ,सुकृति शर्मा, ज्योति शर्मा ,आजाद पंवार, गीता चौधरी,गौरी शर्मा ,पारुल वर्मा, रंजिता शर्मा ,ममता शर्मा, मोनिका , लक्की ,शिवानी नीतू , रिया त्यागी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज