
रूड़की जिला अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू के आवास पर भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ की रुड़की नगर कार्यकारिणी की घोषणा प्रांत संयोजक व सगठन मंत्री आशीष वाजपेयी की उपस्थिति में पदाधिकारी को दायित्व के साथ सवोधित करते बताया की भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से महिला शक्ति को मंच से जोड़ कर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। कार्यकम की अध्यक्षता रश्मि चौधरी ने रूडकी नगर अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू ने नवगठित पदाधिकारी को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की वह मंच के उद्देश्यों को महिलाओं के बीच में ले जाने का कार्य पदाधिकारी गण करेंगे नगर कार्यकारिणी इस प्रकार उपाध्यक्ष मधु शर्मा, उपाध्यक्ष मीनू सिंह, उपाध्यक्ष विभा शर्मा, नगर महामंत्री मंजू सैनी, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य सीमा , अंजू शर्मा। एवं जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष सुमन दयाल, सचिन ,प्रियंका बंसल, रीता शर्मा , उपाध्यक्ष मीनू का चयन किया गया है कार्यक्रम में रश्मि चौधरी श्रद्धा हिंदू शकुंतला सती श्रीमती विद्या रावत मंजू सैनी मीनू सिंह अंजू शर्मा एडवोकेट अंजू शर्मा दीपक शर्मा दीपक भारती सतीश शर्मा। आदि लोग रहे उपस्थित।