Latest Update

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 मोबाइल स्नैचर* *घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद*

*कोतवाली रानीपुर*

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए 02 मोबाइल स्नैचर*

*घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद*

दिनांक 01.09.2024 वादिया निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने वादिया का मोबाइल झपट्टा मारकर छीनकर ले जाने के सम्बन्ध 02 अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 343/24 धारा 304(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरे चैक कर गैस प्लान्ट स्थित यूकेलिप्टिस बाग से 02 अभियुक्तों गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं व राजा पुत्र नन्दू को घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए मोबाइल के साथ दबोचा गया।

अभि0गण के विरूद्ध धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार

2- राजा पुत्र नन्दू निवासी बेहडखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष हाल निवासी डैंसो चौक सिडकुल हरिद्वार

*बरामदगी-*

1- घटना में प्रयुक्त बाइक

2- छीना गया मोबाइल

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 मनोज नौटियाल

2- का0 संजय सिंह

3- का0 करम सिंह

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज