Latest Update

*पुलिस टीम को देखकर गोमांस तस्कर मोटर साइकिल व गौमांस छोड़कर हुआ फरार*

*कोतवाली लक्सर*

 दिनांक 04.09.2024 

*पुलिस टीम को देखकर गोमांस तस्कर मोटर साइकिल व गौमांस छोड़कर हुआ फरार* 

*मौके से पुलिस द्वारा आरोपी की 01 बिना नम्बर मो0सा0 व 80 किग्रा गौमांस बरामद* 

एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों व गौकशी तस्करो पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमो को सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी में मामूर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.09.2024 को थाना क्षेत्र से मो0सा0 पर गौमांस की तस्करी करने वाले व्यक्ति को दबोचने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी पुलिस टीम को देकर अपनी मोटर साइकिल व गौमांस छोड़कर फरार होने में सफल रहा जबकि मौके से आरोपी की बिना नम्बर प्लेट मो0सा0 इंजन व 80 किग्रा करीब गौमास बरामद किया गया । अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है । 

उपरोक्त सम्बन्ध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l  

*बरामदगी* 

1-80 KG गौमांस अवैध 

2-बिना नम्बर प्लेट मो0सा0

 *पुलिस टीम-* 

1-उ0नि0 कर्मवीर सिह

2- कांनि0 सन्दीप रावत

3-कांनि0 सौदीश कुमार

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज