
गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर यूनिट ने तुरंत पहुंचकर पाया आग पर काबू
गैस सिलेंडर में आग लगने से मच गई थी अफरा तफरी।रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव की बाल्मीकि बस्ती में एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। वही सूचना मिलते ही फायर टीम से घटनास्थल पर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में चालक नरेंद्र सिंह तोमर फायरमैन हरीश राणा , फायरमैन सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और

गैस सिलेंडर में लगी आग पर जल्द काबू पाया गया। वही सिलेंडर में आग लगने की घटना से परिजन एवं मोहल्ले वासी काफी भयभीत एवं परेशान हो गए थे। वही आग बुझने पर मौजूद परिवार एवं मोहल्ले वासियों ने फायर यूनिट रुड़की की टीम का तह दिल से आभार व्यक्त किया एवं रास्ता संकरा होने के बावजूद भी समय से पहुंचने की भी प्रशंसा की। वही आग से गैस पाइप एवं रेगुलेटर जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। वही कोतवाली गंगनहर से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
