
*नटवर लाल बन जमीन बैचकर लाखो रूपये हडपने के तीन आरोपित को पुलिस ने दबोचा*
*मंदबुद्धी भूमी स्वामी की जगह फर्जी युवक को खड़ा कर रचा गया था षड़यंत्र का ताना-बना*

*करीब 09 बीघा जमीन को बेईमानी से बेचकर चोरी छुपे स्वामी को लगाया चूना*

*ठगी की जानकारी मिलने पर भूमी स्वामी की पत्नी द्वारा थाना भगवानपुर में दर्ज कराया गया था मुकदमा*

दिनांक 2/8/2023 को वादीनी श्रीमती सूरजमुखी उर्फ सारिका पत्नी दीपक कुमार सिह निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा 04 व्यक्तियों पर शिकायतकर्ता की ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग 9 बीघा जमीन आपराधिक षडयन्त्र रचकर धोखाधडी से किसी और को बेच देने के सम्बन्ध में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 265/23 धारा 420/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यो के आधार पर मुकदमें मे धारा 467/468/471 भादवि की बढौतरी की गई ।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 28.08.024 को कडी सुराग रसी पता रसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी पप्पूराम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर जमीन बेचने के दौरान फर्जी भूमी स्वामी (दीपक) बने लोकेश कुमार व उसके सह अपराधी मंजीत सिंह दिनांक 29.08.2024 को औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से दबोचा। तीनों आरोपियों को नियामनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1-पप्पूराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को ग्राम खेडी शिकोहपुर

2-मंजीत सिंह पुत्र चन्दू निवासी ग्राम सुकरासा पोस्ट अम्बुवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार

3- लोकेश कुमार पुत्र पदम सैन निवासी नन्दी फिरोजपुर मुस्त थाना देहात सहारनपुर उ0प्र0
*पुलिस टीम थाना भगवानपुर-*
1-उ0नि0 शहजाद अली कुमार

2-है0कानि0 निर्मल जोशी

3-है0कानि0 देवेन्द्र सिंह

4-कानि0 परम सिंह
*मंदबुद्धी भूमी स्वामी की जगह फर्जी युवक को खड़ा कर रचा गया था षड़यंत्र का ताना-बना*

*करीब 09 बीघा जमीन को बेईमानी से बेचकर चोरी छुपे स्वामी को लगाया चूना*

*ठगी की जानकारी मिलने पर भूमी स्वामी की पत्नी द्वारा थाना भगवानपुर में दर्ज कराया गया था मुकदमा*
दिनांक 2/8/2023 को वादीनी श्रीमती सूरजमुखी उर्फ सारिका पत्नी दीपक कुमार सिह निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा 04 व्यक्तियों पर शिकायतकर्ता की ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग 9 बीघा जमीन आपराधिक षडयन्त्र रचकर धोखाधडी से किसी और को बेच देने के सम्बन्ध में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 265/23 धारा 420/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यो के आधार पर मुकदमें मे धारा 467/468/471 भादवि की बढौतरी की गई ।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 28.08.024 को कडी सुराग रसी पता रसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी पप्पूराम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर जमीन बेचने के दौरान फर्जी भूमी स्वामी (दीपक) बने लोकेश कुमार व उसके सह अपराधी मंजीत सिंह दिनांक 29.08.2024 को औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से दबोचा। तीनों आरोपियों को नियामनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*
1-पप्पूराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को ग्राम खेडी शिकोहपुर
2-मंजीत सिंह पुत्र चन्दू निवासी ग्राम सुकरासा पोस्ट अम्बुवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार
3- लोकेश कुमार पुत्र पदम सैन निवासी नन्दी फिरोजपुर मुस्त थाना देहात सहारनपुर उ0प्र0
*पुलिस टीम थाना भगवानपुर-*
1-उ0नि0 शहजाद अली कुमार
2-है0कानि0 निर्मल जोशी
3-है0कानि0 देवेन्द्र सिंह
4-कानि0 परम सिंह