
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए एक से बढ़कर एक जनोपयोगी कार्य करने में लगा है। अध्यक्षा रोटे वन्दना मोहन ने अपने दो माह के कार्य काल में कई सामाजिक एवं गरीबी उन्मूलन के कार्य किए। जिनमें महिलाओं के स्वरोजगार द्वारा उत्थान हेतु सिलाई मशीन देना, ब्लड डोनेशन कैम्प, सीनियर रोटे प्रेम मोहन द्वारा सैकड़ों स्कूली बच्चों को डिक्शनरी डोनेट करना आदि कार्य किए। रोटरी के पूर्व सचिव रोटे विनय शर्मा ने 10 छत्त के पंखे कन्या पाठशाला इण्टर कालेज गणेशपुर में देकर स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत देने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व सहायक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष सरीन ने रोटरी के सामाजिक हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। रोटे विनय शर्मा ने समय समय पर इसी प्रकार से सहयोग करने पर जोर दिया।पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने बच्चों को देश की उन्नति में अहम योगदान देने के लिए अनुशासन में उत्तम शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. राजेश चन्द्रा ने बच्चों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शालिनी ने किया। क्लब सचिव रोटे अल्का मितल ने सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटे वन्दना मोहन ने की। कार्यक्रम में रोटे प्रेम सरीन , दिलीप प्रधान, विरेन्द्र जैन, नीलम शर्मा, रीना नैथानी, सचिन गुप्ता, निधि शांडिल्य, स्मिता, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सतेंद्र तोमर, प्रबन्धक सुन्दर लाल, प्रधानाचार्या सरिता एवं अन्य अध्यापिकाओं एवं बच्चो की उपस्थिति रही।