
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से यह उत्सव मनाया गया। इसी क्रम में रुड़की में भी जन्माष्टमी का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रुड़की के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्ही झांकियां देखने को मिली तो कहीं भजन संध्या और इन सब धार्मिक आयोजनों को देखने के लिए सनातन धर्म प्रेमियों का तांता लगा रहा। मंदिरों के बाहर कन्हैया लाल को झूला झुलाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे श्रद्धालु छोटे-छोटे बच्चों को पारंपरिक परिधान पहनाकर छोटे-छोटे लड्डू गोपाल एवं राधा रानी का स्वरूप दिया गया। बहुत सी जगह छोटे-छोटे बाल बालक एवं बालिकाएं नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए। बड़े ही प्रेम और सद्भाव से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व धन्यवाद।