Latest Update

कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार दिनांक 26.08.2024 

कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार

दिनांक 26.08.2024

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

 रूडकी पुलिस ने दो टैक्नीकल चोरो को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर किया चालान 

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ◆◆

दिनाँक 25.8.24 को वादी मुकदमा श्री शिवी शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी हिलवाड़ी थाना बड़ौत जिला बागपथ उ0प्र0 हाल टेक्निशियन टावर विजन कम्पनी रुड़की ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके दो अभियुक्त के द्वारा अपने आप को कम्पनी का इमप्लाई बताते हुये टावर पठानपुरा रुड़की के अन्दर घुसकर 06 जम्फर तार, 15 मीटर फाइबर केबिल,एक तार काटने का कटर, चोरी करना तथा चोरी के समान के सहित मौके पर पकडे जाने के सम्बन्ध मे दी गयी थी जिसमे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगण के विरूध्द थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 564/2024 धारा 305/317(2) बीएएस के अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी जाँच अ0उ0नि0 अषाढ सिह के द्वारा सम्पादित की जा ही है अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

नाम पता अभियुक्तगण 

1. अनुज पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम सरना थाना मुरादनगर पो0ओ0 मोदीनगर गाजियाबाद उ0प्र0 

2. शंकर पुत्र मिथन निवासी ग्राम सरना थाना मुरादनगर पो0ओ0 मोदीनगर गाजियाबाद उ0प्र0

पुलिस टीम 

अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार कोतवाली रूडकी

कानि0 633 रईश खान कोतवाली रूडकी

कानि0 1419 प्रदीप डंगवाल

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज