
*लोक जागरण मंच रुड़की
सूचना,

आदरणीय महानुभाव, बंधुओं एवं बहनो,

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अकारण हो रहे बर्बरता पूर्ण अत्याचार, हमले, हत्याएं, मन्दिरों को तोड़ा जाना तथा कोलकाता की डॉक्टर बिटिया का बलात्कार और क्रूरता पूर्वक हत्या की घटनाओं से सभी अत्यंत व्यथित है। सर्व समाज के जागरण तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करने हेतु रुड़की नगर में पैदल मार्च तय किया है जो *29 अगस्त, 2024 दिन वीरवार को सांय 4 बजे नेहरू स्टेडियम से महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइंस* तक जाएगा। अतः आप सब से सादर अनुरोध है, कि स्वयं तथा स्वयं से संपर्क समाज के लोगों व संस्थाओं के प्रमुख को सूचना कर अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करे।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
