
श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस *जन्माष्टमी* के भव्य आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई
बैठक में सभा द्वारा संचालित सभी मंदिरों को भव्य रूप से *पुष्पा व बिजली की लाइटों* से सजाया जाएगा एवं *भव्य झांकियां मंदिर* में धर्म प्रेमियों के लिए बनाई जाएगी।

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की बात ही इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर सभी मंदिरों में धूमधाम के साथ बनाया जाएगा।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को बनाई जाएगी साथ ही सभा के सभी मंदिरों को पुष्पों से एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। सभा के मंदिरों में रामडोल एवं भव्य सुंदर झांकियां लगाई जाएगी।

हमारी सभा लगभग 100 वर्षों से रुड़की नगर में जन्माष्टमी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा (रामडोल) का आयोजन करती आ रही है उसी के निमित्त अबकी बार शोभायात्रा (रामडोल) 28 अगस्त को चोपड़ा की धर्मशाला पुरानी रेलवे रोड से आरंभ होकर रुड़की नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ रामदयाल चौक पर रात्रि 8:00 बजे शोभायात्रा का सम्मान समारोह संपन्न होगा पूरे शोभा यात्रा के मार्ग को 51 स्वागत द्वारा से सजाया जाएगा।

इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि रात के 12:00 बजे भगवान को भक्तों द्वारा भोग लगाया जाएगा साथ ही सभा की राम डोल पर भगवान विराजमान होकर सभी नगर वासियों को दर्शन देंगे।

सभा के उप मंत्री गोपाल गुप्ता एवं नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिरों को भव्य रूप दिया जा रहा है धर्म प्रेमियों को जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में आने पर प्रसाद के भी इंतजाम किए गए हैं।
इस अवसर पर सभा के सदस्य गगन साहनी एवं अमित अग्रवाल ने बताया की शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए चार बड एवं सभा के पांच मंदिरों की घोड़ा बग्गी पर झांकियां, ढोल -नगाड़े आदि की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर सभा के उप प्रधान सोहनलाल मित्तल, सदस्य गगन साहनी,अमित अग्रवाल, लेखा निरीक्षक विकास,अनुज कुमार शर्मा, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
