
ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टम
आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल,शिवपुरम में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों ने न केवल भगवान कृष्ण के जीवन और उनके संदेशों को जाना, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्री-नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्रों के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा और कृष्ण की रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण कर, कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।

कक्षा 4 से 10 तक के छात्रों के लिए क्राफ्ट एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को मटकी सजावट, झूला सजावट, बांसुरी सजावट, और मुकुट बनाने की कला सिखाई गई। इस गतिविधि ने बच्चों में रचनात्मकता का विकास किया और उन्होंने अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर मटकियों, झूलों, और बांसुरियों को सजाया, जिससे पूरे विद्यालय में एक अद्भुत वातावरण बना रहा।

इस विशेष अवसर पर स्कूल की सुबह की प्रार्थना सभा में स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में अवगत कराया और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। पंत जी ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि इस प्रकार के पर्व हमें अपनी संस्कृति और धर्म से जोड़ते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के उत्सवों का आयोजन करके हम बच्चों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हमें प्रेम, करुणा, और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, और बच्चों को भी इन मूल्यों को अपनाना चाहिए।
