
आज कन्हैया लाल DAV (PG)कॉलेज पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुड़की इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जघन्य हत्या के विरोध बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जोरदार विरोध- प्रदर्शन कर रैली निकाल। सभी नगर , कॉलेज के कार्यकर्ताओं का उपस्थित रहे । जिसमें जिला सहसंयोजक विशाल सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के किसी भी कोने में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा वे ब्लात्कार जैसी घटनाओं का पुरज़ोर विरोध करेगा और वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में है देश कि बहनों के साथ ही हमेशा साथ रहेगा ।
नगर मंत्री – वासु जी , प्रांत निजी विश्वविद्यालय संयोजक गीतेंद्र जी जिला सह् संयोजक -विशाल ,नगर मीडिया प्रमुख -सिवा , धनंजय राष्ट्रीय कला मंच के संयोजक जैकी मुन्ना सिंह रोड छवि, अंजली ,दीपिका ,मेनका वंशिका , पल्लवी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें
