Latest Update

*कोतवाली नगर हरिद्वार*     

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

   

*कथित मुन्ना भाई गैंग पर हरिद्वार पुलिस का वार*

*एसटीएफ उत्तराखण्ड के साथ संयुक्त कार्यवाही, दबिश देकर राष्ट्रीय स्तर के 02 नकलची*

 

*असिस्टेंट टीचर/एल0टी0 पेपर सॉल्व करने बिहार से बुलाया गया था युवक*

 

*सरकारी नौकरियों में फर्जी तरीके से करवाते थे भर्ती, पहले भी जा चुके हैं जेल*

 

एस.टी.एफ. उत्तराखण्ड को सर्विलांस व मुखबीरों के जरिए ज्ञात हुआ कि सरकारी नौकरियों में फर्जी तरिके से भर्ती करवाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका उधम सिंह अपने बिहार निवासी परिचित अनुपम कुमार से पेपर साल्व करवाता है और दिनांक 18.08.2024 को उत्तराखण्ड में होने जा रही असिस्टेंट टीचर/एल0टी0 की परिक्षा में एस0वी0एम0 इण्टर कॉलेज हरिद्वार में पेपर देने आयेगा। 

 

इस सूचना पर दिनांक 18.08.2024 को एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून व थाना कोतवाली नगर हरिद्वार की संयुक्त टीम ने सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द मुखबीरों का जाल बिछाकर सटीक सूचना पर कारपेंटर की दुकान के पास से 02 संदिग्ध को दबोचा। 

 

संदिग्ध से नाम पता एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर खडे होने का कारण पूछने पर तस्दीक हुआ कि उक्त दोनों संदिग्ध क्रमशः उधम सिंह व अनुपम कुमार थे। पूछताछ में ये भी पता चला कि कथित सॉल्वर को परीक्षा केन्द्र में जाकर अन्य परीक्षार्थी के बदले पेपर देना था जिसके लिए पेपर देने के बाद 04 लाख रू0 व चयन होने के उपरान्त 12 लाख रू0 (कुल 16 लाख रू0) लेने का सौदा तय हुआ था। 

 

दोनो आरोपियों के मोबाईल फोन चैक करने पर अलग अलग केन्द्रीय व राज्यीय परीक्षाओं के सम्बन्ध में परीक्षा कराने व सेन्टर नियोजित करने इत्यादि के सम्बन्ध में काफी चैटिंग प्राप्त हुई। आरोपी उधम सिंह द्वारा अपने मोबाईल से परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड भी शेयर किया गया है। 

 

 

बरामद साक्ष्यों के आधार पर उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 695/2024 धारा 318/319/62 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 12(2)/2(छ), 2(iii), (iv)उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 दर्ज किया गया। 

 

दोनों आरोपी पूर्व में भी फर्जी तरीके से भर्ती कराने के संबंध में थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से 2023 में जेल गए थे जो अभी फरवरी 2024 में जमानत में छूट कर बाहर आए हैं।

 

*आरोपित का विवरण-*

1 उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम चकबन्दी थाना सरधना जिला मेरठ उ0प्र0 

2 अनुपम कुमार पुत्र बनारस प्रसाद निवासी निकट देवनारायण मार्केट ओम साई अस्पताल के पीछे मोहल्ला रामकृष्णा नगर थाना रामकृष्णानगर पटना बिहार

 

*बरामदगी-*

01- प्रतिरूपित प्रवेश पत्र- 01 

02- मोबाइल फोन- 03

 

*पुलिस टीम S.T.F. उत्तराखंड-*

1- निरीक्षक अबुल कलाम

2- निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट

3- उ0नि0 विपिन बहुगुणा

4- उ0नि0 यादविन्दर सिंह बाजवा

5- उ0नि0 विद्यादत्त जाशी

6- अपर उ0नि0 देवेन्द्र कुमार भारती

7- अपर उ0नि0 संजय मेहरोत्रा

8- हे0का0 देवेन्द्र ममगांई

9- हे0का0 संजय कुमार

10- हे0का0 महेन्द्र नेगी

11- का0 नितिन कुमार 

12- का0 मोहन असवाल 

 

*पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार-*

1- उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट 

2- का0 1353 मुकेश उनियाल

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज