
इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने बच्चों को सही स्पर्श और गलत स्पर्श में अंतर समझाने के लिए माउंट लिट्रा स्कूल मे एक वर्कशॉप की, इस वर्कशॉप में समाज सेविका सरूनिका बंसल शर्मा जी ने स्कूल के स्टाफ तथा क्लब सदस्यों के साथ मिलकर कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों को सही और गलत स्पर्श के अंतर को प्रैक्टिकल के रूप में समझाया।
इस बीच बच्चों से कई तरह के सवाल भी पूछे गए और जिसमें बच्चों के उत्सुकतापूर्ण प्रश्नों का जवाब सरुनिका जी ने बहुत ही प्यार और सरल रूप से बताया। सभी बच्चों ने इस वर्कशॉप में अपनी जिज्ञासा दिखाई और क्लब अध्यक्ष सीमा भाटिया ने कहा कि जल्द ही इसी तरह के वर्कशॉप उन माता-पिता के साथ भी करेंगे जिनके बच्चे 12 साल की उम्र से कम है ताकि वह माता-पिता भी घर पर अपने बच्चों को सही ढंग से *गुड टच और बैड टच* के अंतर को समझा सके तथा यह भी समझा सके कि चाहे परिवार का कोई सदस्य हो या बाहर का कोई सदस्य हो अगर वह गलत तरीके से बच्चों को स्पर्श करता है तो बच्चे उसकी मनोभाव को समझ सके और उनकी शिकायत अपने माता-पिता से कर सके। ताकि किसी भी बच्चों के साथ कभी भी कोई दुर्व्यवहार ना हो सके। इस वर्कशॉप में माउंट लिट्रा स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण किया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्या जी, स्कूल coordinator तथा अध्यापिकाओं ने क्लब सदस्यों का बहुत सहयोग किया। इस वर्कशॉप को सम्पूर्ण कराने में क्लब कोषाध्यक्ष तरनजीत कौर, पूर्व अध्यक्ष और क्लब एडिटर नीलम मधोक, क्लब पूर्व अध्यक्ष सीमा जैन उपस्थित रहें।
