Latest Update

कोतवाली रानीपुर*

*कोतवाली रानीपुर

*गिरफ्त में आए बाइक सवार नशा तस्कर, कब्जे से 4 किलो 71 ग्राम अवैध गांजा बरामद*

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 16.08.2024 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दादूपुर सुमननगर डबल पुलिया से बोबी व फैसल नामक युवकों को मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस सहित दबोचकर उनके कब्जे से 4 किलो 71 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 324/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । दोनों आरोपियों को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*

 

1- बोबी पुत्र सतपाल निवासी बुढनपुर थाना स्यौहारा जिला बिजनौर 

2- फैसल पुत्र रईस निवासी कस्बा स्यौहारा थाना स्यौहारा जिला बिजनौर उ0प्र0

 

*बरामदगी-*  

कुल 4.71 कि0ग्राम गांजा व एक मो0सा0 UP20CN9590

 

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह 

2- उ0नि0 अमित नौटियाल

3- का0 सन्दीप तोमर

4- का0 संजय रावत

5- का0 राजेन्द्र रौतेला

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज