
इनरव्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने नि:शुल्क आंख – दांत जांच शिविर लगाया यह शिविर सार्थक डेन्ट क्लिनिक में लगाया गया! क्लब सदस्यों ने जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क नजर के चश्मे भी दिये गए। दांत की जांच के दौरान कुछ लोगों का इलाज भी क्लब द्वारा कराया जायेगा। इस शिविर में 80 लोगों की जांच की गई! क्लब अध्यक्ष सीमा भाटिया ने कहा कि हमारे क्लब द्वारा समय समय पर इस तरह के शिविर लगाये जाते हैं जिससे गरीब दबके के लोग(रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर,घरों में काम करने वाली महिलाऐं) जो पैसे की कमी की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते, वह भी करा पाते हैं। डॉ देवल गुप्ता (दंतचिकित्सक) और उनकी पत्नी दिव्या जी जो क्लब सदस्य भी है ने अपना पूर्ण सहयोग किया। आस पास के ग्रामीण इलाकों (पाडली गुज्जर, शेख पुरी, बेलड़ा, माजरा,भंगेड़ी, सालियर ) से भी लोगों ने लाभ उठाया।इस शिविर मे क्लब सचिव निशा सुराना,क्लब उपाध्यक्ष शुबी मसूद, क्लब संपादक नीलम मधोक, अंजू गौड़, महिमा,अन्नू स्वीटी, साधना, कुमुद , संगीता, हरजीत, गीता, आदि सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।