
*कोतवाली लक्सर*
*उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण स्क्वाड व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*गौकशी करने वाले 03 आरोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी*

*आरोपियों के कब्जे से 05 जिंदा गौवंशीय पशुओं को भी कराया मुक्त*

*180 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद*

दिनांक 15-08-2024 को कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम संघीपुर के गन्ने के खेतों में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी कर गौमांस ग्राम संघीपुर के अयूब पुत्र ईशाक के घर पर तैयार करने संबंधी सूचना मिली थी।

प्राप्त सूचना पर गौ वंश संरक्षण व लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मौके पर गौमांस की कांट-छांट कर रहे 03 व्यक्तियों अयूब पुत्र ईशाक, अफजाल पुत्र मुर्तजा व शहनवाज पुत्र निसार को 180 किलो गौमांस, 04 गौवंशीय पशु खुर, गौकशी उपकरणों व गौमाश परिवहन हेतु लाई गई 02 बाइक के साथ दबोचा गया। मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
साथ ही क्रूरता पूर्वक रखे 05 जिंदा गौवंशीय पशुओं को कटान से पहले जीवित बचा लिया गया।

मौके से बरामदा मांस/खाल के स्थानीय पशुचिकित्साधिकारी द्वारा सैंपल लिये गये शेष गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर उचित अम्लीय छिडकाव कर पशुचिकित्साधिकारी के दिशानिर्देशन में नष्ट किया गया।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 811/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम एवं 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
*बरामदगी*
1- 180 किलो गौमांस मय गौवंशयी पशु के 04 अदद खुर

2- गौकशी उपकरण

3- 02 मोटर साइकिल

4-05 जीवित गौवंशीय पशु
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अयूब पुत्र ईशाक

2- अफजाल पुत्र मुर्तजा
नि0 गण ग्राम संघीपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3-शहनवाज पुत्र निसार नि0 ग्राम जौरासी कोतवाली रुडकी हरिद्वार
*गौवंश संरक्षण स्कवाड पुलिस टीम -*
1-उ0नि0 शरद सिंह
2-हे0कानि0 सुनील सैनी
3-कानि0 राजेन्द्र
4-कानि0 प्रवीण सैनी
5-कानि0 दीवान सिंह
6-म0का0 लखमीरी
*कोतवाली लक्सर पुलिस टीमः*-
1-उ0नि0 लोकपाल परमार
2-कानि0 स्वदेश
3-का0 संदीप