Latest Update

15 अगस्त 2024 में राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून में सरमंग फ्रीडम रन का आयोजन किया गया था।

15 अगस्त 2024 में राजीव गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून में सरमंग फ्रीडम रन का आयोजन किया गया था इस दौड़ प्रतियोगिता में अनेक बच्चे और युवाओं ने प्रतिभाग किया यह दौड़ दो वर्गो में आयोजित की गई भी 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दीया भटनागर ने 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया था।, 2km की दौड़ पूरी करने पर दीया भटनागर को एक मेडल, प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी भटनागर ने चंडीगढ़ में आयोजित 3.1 km दिया भटनागर की दौड़ में मेडल जीता था। दीया भटनागर की इस उपलब्धि का श्रेय सैनिक कालोनी के सर प्रेम प्रकाश कोटनाला और दीया की क्लास टीचर नेहा मैम को भी जाता है। जो दीया को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरीत करते है। और दीया भटनागर की इस उपलिब्ध पर पूरा परिवार खुश है। और गर्व महसूस करता है। इस छोटी सी आयु में दीया भटनागर रुड़की (उत्तराखंड) का नाम रोशन कर रही है। इस छोटी सी नन्ही धाविका की आयु 5 वर्ष की है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज