Latest Update

रोटरी क्लब रुड़की सेण्ट्रल के सदस्यों ने मनाया सांस्कृतिक कार्यक्रम

रोटरी क्लब रुड़की सेण्ट्रल के सदस्यों ने मनाया सांस्कृतिक कार्यक्र

दिनांक 14 अगस्त 2024 की शाम को RCRC के सदस्यों द्रारा कार्यक्रम अध्यक्षा अंजलि गर्ग के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति की पहचान त्योहारों जैसे सावन माह की शिवरात्रि, रक्षाबन्धन,जन्माष्टमी को हर्षोउल्लास से मनाया एवं स्वतंत्र दिवस की 78 वी वर्षगांठ मनाते हुए ग्रुप के सदस्य ने कावड़ के साथ भोले बम के उदघोष से सदन को भक्ति मय कर दिया साथ ही महिला सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट डांस की प्रस्तुति दी एवं बच्चो व पुरुषों ने एकल डांस,ग्रुप डांस गीत,कविता जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत किये।

कार्यक्रम का संचालन अंजली गर्ग द्वारा किया गया।

मुख्य आकर्षण ग्रुप पुरुष सदस्यों द्रारा किया गया डाँस रहा जिसे सभी ने सराहा । कपल ग्रुप डांस की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी. जी.(2025-26) रो.रवि प्रकाश एव रो.शालिनी प्रकाश व असिस्टेंट गवर्नर रो.राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई । 

यह कार्यक्रम दि इंस्टीटुयशन आफ इंजीनियर (इंडिया) में आयोजित किया गया।

अध्यक्ष रो.सौमेन कर्मारकर,दीप्ति कर्मारकर,

सचिव रो.राधेश्याम गुप्ता,

कोषाध्यक्ष तो.सतीश गर्ग,क्लब संरक्षक रो.विजय कुमार एव रो.पी के गुप्ता,रो.वर्णित अग्रवाल,रो.प्रीति अग्रवाल,रो.डॉ अचल मित्तल,रो.मयंक गुप्ता,रो.दीपक अग्रवाल,रो.पीयूष गर्ग,रो.दिनेश पवार,

रो.अनिल चड्ढा,रो.दिनेश खत्री,रो.आदर्श कपानिया,रो.दीपक शर्मा,रो.नीता मित्तल,रो.डॉ.संगीता सिंह,रो.डॉ देवेश भिमसारिया,अंजू कुमार प्रतिभा गुप्ता,वंदना मित्तल 

रमा गुप्ता,अमिता गुप्ता,नीलम गर्ग,मोनिका कपानिया,विजया खत्री,राधिका अग्रवाल,सविता सिंह,कमलेश पवार,गरिमा चड्ढा,सारिका अग्रवाल,डॉ.साक्षी भिमसारिया,उर्मिला भिमसारिया,दिनेश सेनी,रजत गुप्ता,बिटिया नीहिका एव

एरिका आदि सदस्य उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज