Latest Update

सुशीला ध्यानी मेमोरियल संस्कार पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया|

सुशीला ध्यानी मेमोरियल संस्कार पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया|

आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि प्रथम एडिशनल जिला जज रामा पांडे प्रेसीडेंट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और साथ में अंबिका पंत एडिशनल जिला जज पोक्सो स्पेशल जज एवं रितिका सेमवाल सीनियर सिविल जज और साथ में नवल सिंह बिष्ट द्वितीय एडिशनल सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आज इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामा पांडे एडिशनल जिला जज द्वारा बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने को कहा नशा एक बुराई है समाज में अगर उनके घर परिवार में कोई करता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करे उसे समझाएं और उसके साथ-साथ उसको कभी अकेला ना छोड़े और नशे के प्रति उन्होंने कहा कि यदि किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं यदि वह नशा करता है तो उसके नशे को छुड़ाने के लिए कोई उपचार किया जाए । साथ ही उन्होंने देश के लिए अच्छे कार्य करने बच्चों को कहा और देश के प्रति समर्पित होने के लिए कहा । पढ़े और पढ़ाई पर ध्यान दें और अच्छा देश का नागरिक बने और देश का नाम कमाए । इसके साथ ही कविता पटवाल (पी अल वी) और समाजसेवी विवेक कंबोज द्वारा भी देश के लिए अच्छी बातें कही गई देश को उन्नति के शिखर पर बढ़ाने का जिक्र किया गया और कहा कि आने वाला समय भारत का समय होगा । हमारे बीच में हमारे कई साथी पीयूष शर्मा जी और अन्य साथी मौजूद थे । इस मौके पर समस्त स्कूल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र ध्यानी प्रबंधक जयंती ध्यानी कोषाध्यक्ष विधि ध्यानी और स्कूल के पूरा शिक्षक स्टाफ स्कूल के बचो के साथ शामिल रहा ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज