Latest Update

विद्यालय *कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर रुड़की हरिद्वार* में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व *हर घर तिरंगा कार्यक्रम* के अंतर्गत *तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया गया।

विद्यालय *कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर रुड़की हरिद्वार* में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व *हर घर तिरंगा कार्यक्रम* के अंतर्गत *तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ *मुख्य अतिथि* के रूप में *रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी* द्वारा किया गया। श्री शाशनी जी द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनमें देश व देशप्रेम की भावना जागृत की, उन्होंने तिरंगे के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर शोभाराम प्रजापति जिला अध्यक्ष भाजपा रूड़की, सतीश सैनी (जिला मंत्री)विद्यालय के संस्थापक सत्येंद्र कुमार , प्रबंधक सुंदरलाल , प्रधानाचार्या सरिता, ऋषिपाल सिंह, संदीप यादव (एड.), विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज