
आज श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर , पहाड़ी बाजार ,रुड़की संचालित श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा ,रुड़की द्वारा भगवान शंकर के सबसे प्रिया श्रावण मास के सोमवार में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया
इस उपलक्ष में सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह है हम सब सनातन धर्म के लिए गर्व का विषय है कि हम अपने आराध्य देव भगवान शंकर जी के सावन मास में भव्य आरती का आयोजन रुड़की मंदिरों में देख रहे हैं।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारी सभा द्वारा पिछले सोमवार में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में किया गया था उसी क्रम में आज हमने श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर पहाड़ी बाजार में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया है श्रृंगार आरती कुकर ने एवं देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।

इस अवसर पर सभा की कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप जी ने कहा कि हमारी सभा निरंतर धार्मिक आयोजन लगातार करती आ रही है सावन मास में भव्य आरती का आयोजन हो ,जन्माष्टमी के उपलक्ष में राम डोल का आयोजन हो और धार्मिक आयोजनों मे बर चढ़कर हमारी सभा हिस्सा लेती है।

इस अवसर पर सभा के निम्न पदाधिकारी सभा के उप प्रधान सोहनलाल मित्तल, विष्णु अग्रवाल सभा के मंत्री गोपाल गुप्ता, नवीन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लेखा निरीक्षक विकास गुप्ता, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा ,अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
