Latest Update

अग्नि शमन एवं आपात सेवा केन्द्र जनपद हरिद्वार पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा तत्काल सूचना पर पहुंचते हुए बड़ी घटना होने से बचाया।

अग्नि शमन एवं आपात सेवा केन्द्र जनपद हरिद्वारपुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा तत्काल सूचना पर पहुंचते हुए बड़ी घटना होने से बचाया

सड़क किनारे शिव भक्त गैस सिलेंडर से बना रहे थे खाना अचानक लग गई आग

शिव भक्तों ने की हरिद्वार पुलिस के कार्यों की सराहना

अभी-अभी कुछ समय पहले अब्दुल कलाम चौक मंगलौर कांवड़ यात्रा हेतु तैनात बैकपैक सेट कर्मियों को सूचना प्राप्त हुई कि नगला इमरती के पास रुड़की मंगलौर बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलेंडर में आग लगी है

सूचना प्राप्त होते ही बैकपैक सेट पर तैनात फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर कुमार तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटना स्थल पर पहुंचकर बैकपैक सेट में लगे अग्निशमन उपकरणों को चलाकर उक्त सिलेंडर में लगी आग को तुरंत ही काबू कर लिया जिससे एक बहुत बड़ा हादसा एवं नुकसान होने से बचा लिया गया कुछ कांवड़िए श्रद्धालु सड़क किनारे वाहन रोककर खाना बना रहे थे अचानक गैस सिलेंडर लीकेज होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी एवं घबराहट में चिल्लाने लगे आनन-फानन में सूचना पुलिस विभाग को दी है।

उक्त दल के श्री सोनू कुमार गाजियाबाद निवासी ने एवं सभी कांवड़िए श्रद्धालियों ने फायर यूनिट हरिद्वार पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की सभी ने कहा यदि समय रहते फायर यूनिट (हरिद्वार पुलिस) नहीं पहुंचती तो बहुत अधिक नुकसान या हादसा हो सकता था।

आग बुझाने पर सभी कांवड़ श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली एवं फायर यूनिट हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया l

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज