आज आर के रोशन भक्ति चेनल के लिए गुरु गोरखनाथ जी का भजन रिकॉर्ड किया एवं शूटिंग हुई । भजन के लेखक राकेश राणा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी हफ्ते ये भजन यू ट्यूब पर प्रसारित होगा भजन को अपने सुरो से सजाया है रुड़की की प्रिया पौडवाल ने एवं वीडियो में भी प्रिया पौडवाल ने एक्टिंग की है , प्रिया का खाटू श्याम जी पर भजन खाटू वाले बाबा तेरी हो रही जय जय कार भी जल्दी ही रिलीस होगा रुड़की की प्रिया पौडवाल भजन के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करने वाली है । प्रिया जी ने बताया कि आर के रोशन भक्ति म्यूजिक चैनल के लिए कॉन्ट्रेक्ट हुआ है जिसमें लगातार भक्ति संबंधित गाने ,भजन आदि आते रहेंगे उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रुड़की में रुड़की के आसपास भजन संध्या के उनके कार्यक्रम होंगे