Latest Update

सुप्रसिद्ध कावड़ मेला के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों के बीच।

सुप्रसिद्ध कावड़ मेला के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों के बीच

स्वयं सड़क पर उतरकर शिव भक्तों को वितरित किए फल, जूस, जल व ओआरएस

सभी भक्तों से की गई शांतिप्रिय माहौल जल लेकर सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचने की अपील

हरिद्वार पुलिस की मददगार छवि देख शिव भक्तों ने लगाए जयकारे, गंतव्य के लिए किया प्रस्थान

आज दिनांक 26-07-24 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही जल लेने आए शिव भक्तों को विभिन्न प्रकार के फल, पेयजल, जूस, ओआरएस के पैकट इत्यादि वितरित किए गए।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी शिव भक्तों से अपील की गई कि वह शांतिप्रिय माहौल मे जल लेकर सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य को जाएं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं क्योंकी हरिद्वार पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगीl

सभी शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार पुलिस से सामग्री प्राप्त कर जय जयकार के नारे लगाए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

आगे भी शिव भक्तों की सेवा में हरिद्वार पुलिस तत्पर है। हरिद्वार पुलिस द्वारा शिव भक्तों के अलग-अलग पड़ाव पर फल इत्यादि सामग्री वितरित किए जा रहे हैं तथा जल सहित ससम्मान गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा हैl

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज