Latest Update

उत्तराखंड से अंडर 18 बालक वर्ग में शिवम कुमार और बालिका वर्ग में महक चौहान का भारतीय रग्बी कैंप में हुआ चयन।

उत्तराखंड से अंडर 18 बालक वर्ग में शिवम कुमार और बालिका वर्ग में महक चौहान का भारतीय रग्बी कैंप में हुआ चयन
उत्तराखंड से अंडर 18 बालक वर्ग में शिवम कुमार और बालिका वर्ग में महक चौहान का भारतीय रग्बी कैंप के लिए चयन हुआ है दोनों खिलाड़ी नैशनल खेलने के लिए पुणे गए थे और दोनों खिलाड़ी बहुत ही मेहनती थे शिवम कुमार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर छोटे से गांव मलकपुर माजरा से रहने वाला है शिवम कुमार के पिता ने दिन रात मजदूरी करके नदी में से रेत निकालकर और बुगी चलाकर अपने बेटे शिवम को यहां तक पहुंचाया है शिवम कुमार का पहले भी DHL डेवलपमेंट रग्बी कैंप में नाम आ चुका है शिवम अभी भी DHL रग्बी कैंप में ही है वह 27 जुलाई तारीख को घर वापस पहुंच रहा है देहरादून जिले से महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप करके आ चुकी है इस बार दोनों खिलाड़ी पहले से बहुत अच्छा प्रदर्शन कैंप में दिखाएंगे उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष् सैनी , सचिव यशवंत सिंह फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह और सभी खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी यह राष्ट्रीय शिविर 27 अगस्त – 25 सितंबर, 2024 तक SAI नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज