

एक बार फिर तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट के बहुत ही अनुभवी समझदार और मेहनती अध्यापक अनुज सैनी का उत्तरी रेलवे पंजाब में सिलेक्शन होने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! अनुज बहुत ही परिश्रमी बहुत ही सरल स्वभाव वाला इंसान है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है!
उसने अपने परिवार के दायित्व का निर्वाह करने के साथ-साथ पूरे लगन और परिश्रम से मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल किया है ! भविष्य में भी तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट इसी तरह के सिलेक्शन देता रहेगा और पूरी लगन के साथ बच्चों का भविष्य उज्जवल करने में सहयोग करेगा! मैं शिल्पी सिंह (डायरेक्टर तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट रूड़की)अनुज को और उनके परिवार को इस कामयाबी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं..!