Latest Update

बंद मकान में हुआ शॉर्ट सर्किट, रसोईघर में लगी भयंकर आग।

बंद मकान में हुआ शॉर्ट सर्किट, रसोईघर में लगी भयंकर आग

मौके पर पहुंची दमकल टीम, आसपास के लोगों ने की राहत की सांस

आग पर पूर्ण रूप से पाया काबू, बड़ा हादसा होने से बचाया

दमकल टीम के रिस्पॉन्स टाइम का आमजन ने की सराहना

हाइडिल कॉलोनी निकट टेलीफोन एक्सचेंज पठानपुरा थाना क्षेत्र सिविल लाइन रुड़की में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी।

जिस सूचना पर फायर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर एक घर के दूसरीमंजिल पर रसोईघर में भयंकर आग लगी थी। जिसमे एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे थे पूरे घर में आग लगने से धुआं भर गया था जहरीले धूएं भरे वातावरण में रसोईघर तक पहुंचना आग बुझाना बहुत मुश्किल था लेकिन फायर यूनिट कर्मचारियों द्वारा बड़ी सूझबूझ से जान जोखिम में डालकर कड़ी मेहनत लगन एवं अथक प्रयास से उक्त आग को चारों तरफ से घेरकर तत्काल काबू में किया गया। समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो घर रसोईघर में रखे सिलेंडर के फटने से बहुत अधिक क्षति एवं नुकसान हो सकता था।

फायर यूनिट द्वारा आग को अन्य कमरों की ओर बढ़ने से रोका गया साथ ही घर का सारा घरेलू सामान जलने से बचा लिया गया। आग किचन में बिजली की वायरिंग में लगीं थीं उक्त आग ने पुरे किचन को चपेट में ले लिया था अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।

मकान स्वामी अपनी पत्नी सहित दवा लेने बाजार गए थे घर में आकर देखा तो किचन में आग लगी थी मकान स्वामी एवं कालोनी वासियों ने फायर यूनिट के रिस्पांस टाइम एवं जोखिमपूर्ण कार्यवाही की खुले मन से प्रशंसा की गई।

कोटवाई रुड़की का फोर्स भी मौके पर मौजूद था।

फायर टीम
1‌ लीडिंग फ़ायरमैन अब्दुल जब्बार खान
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 लीडिंग फायरमैन गयूर अली
4 चालक विपिन सिंह तोमर
5 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
6 फायरमैन संदीप कुमार
7 फायरमैन विपिन सैनी
8 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज