Latest Update

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया झप्पटामार, साथी की तलाश जारी।

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया झप्पटामार, साथी की तलाश जारी

लखनऊ से हरिद्वार घूमने आई महिला से पर्स झप्पट कर ले गए थे आरोपी

चोरी के जेवर, नगदी, 04 एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद

दिनांक 15.07.2024 को लखनऊ से हरिद्वार घूमने आई महिला प्रियका अग्निहोत्री निवासी प्लाट न0 191 अर्जुन गंज लखनउ उत्तर प्रदेश द्वारा दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा झप्पटामार कर वादिनी का पर्स ले जाने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 570/2024 धारा 304(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था।

घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से औधौगिक रोड मारूति 2 व्लू बरसाती रपटे के पास से अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी शारदा घाट थाना टनकपुर वार्ड न0 1 चम्पावत को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अभियुक्त कलीम अंसारी उर्फ बंगारी पुत्र हलीम उर्फ लिम्बू निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया है जिसकी तलाश जारी है।

गिरप्तार अभियुक्त –
1-राजेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी शारदा घाट थाना टनकपुर वार्ड न0 1 चम्पावत उत्तराखण्ड उम्र 28 वर्ष

बरामदगी-
1-दो सोने की बालिया
2-01 आई फोन
3-03 एटीएम पीएनबी व एसबीआई बैक
5-5000/ रू0 नगदी

पुलिस टीम
1-उ0नि0 विक्रम सिह
2-कानि0 1043 नैनपाल
3-कानि0 108 अर्जुन सिह

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज