Latest Update

समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा एक बार फिर उप कारागार में रुड़की जेलर जी के द्विवेदी जी के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया !

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव को प्रदर्शित करने वाले पर्यावरणीय चेतना के पोषक एवं मानव तथा प्रकृति के मध्य सम्बन्ध को सुदृढ़ बनाने वाले लोकपर्व म्वोळ-संक्रांति या रै-सग्रान या हरेला के अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा एक बार फिर उप कारागार में रुड़की जेलर जी के द्विवेदी जी के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया ! संस्था लगातार पौधारोपण कार्यक्रम चलाई जा रही है चाहे वह हरेला पर हो या अन्य कोई शुभ अवसर हो संस्था के द्वारा लगातार पौधारोपण कार्य चलता रहेगा ! आज जेल परिसर में संस्था से प्रभावित होकर पुनः जी ,के, द्विवेदी जी के द्वारा संस्था के साथ मिलकर हरेला उत्सव मनाया गया समर्पण संस्था कावड़ यात्रा के बाद एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम करेगी और हरेला उत्सव को पूरे अगस्त माह में कहीं ना कहीं पौधे आरोपित कर मानती रहेगी ! जिसमें सभी शहार वासी नगर वासियों का साथ चाहिए ! इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने जेल प्रभारी जी का धन्यवाद व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलाई गई ! संस्था के काफी पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद है! पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्यावरण प्रभारी अरुण कोहली और फायरमैन अतर सिंह राणा शशिकांत अग्रवाल संदीप गोयल संजीव सैनी अतुल सैनी जेल का स्टाफ रहा है

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज