




आज अपने उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी भाई साहब का अपने बी एस आई शिक्षण संस्थान में एक पेड़ मां के नाम मुहिम को आगे बढ़ते हुए संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पधार कर पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ की शिक्षा शिक्षकों एवं युवा पीढ़ी को दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी ने कहा कि हम सब को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि हम अपनी धरा को हरा भरा रख सके उसके लिए अपने जीवन में काम से कम 50 वृक्ष जरुर लगे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो महिम एक पेड़ मां के नाम चलाई जा रही है वह स्वागत योग्य है। बी एस आई शिक्षण संस्थान को मैं काफी समय से जानता हूं इऊ सुंदर कार्य के लिए पूरी प्रबंध समिति साधुवाद की पात्र है।
इस अवसर पर संस्थान की सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें वृक्षारोपण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर करना होगा।
इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो महिम एक पेड़ मां के नाम चलाई जा रही है उसी के निमित आज हमारे महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री जी द्वारा एक वृक्ष लगाया गया और शिक्षा मंत्री जी ने अध्यापिकाओं को एवं विद्यार्थियों को अपने जीवन में काम से कम 50 पेड़ लगाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमें वृक्षारोपण कार्यक्रम करते रहनी चाहिए और यह ध्यान देना चाहिए कि हम ऐसे वृक्ष लगाए जो छायेदार हो फलदार हूं और उनकी तब तक सुरक्षा करें जब तक वह स्वयं अपनी सुरक्षा करने के में सक्षम ना हो हमारा कर्तव्य बैठता है कि हम धरती पर लगे सभी पेड़ों का संरक्षण करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शुभाराम प्रजापति ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने वृक्षारोपण के लिए एक पेड़ लगाओ मां के नाम मुहिम की शुरुआत की है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जो लक्ष्य हमें दिया गया है उसे लक्ष्य को हम पूरा कर पाएंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री मंगल ,जिला महामंत्री अरविंद गौतम, पंकज नंदा ,आचार्य रोहित शर्मा दिवाकर जैन सुनील चौहान,प्रवीण कुमार ,राहुल रोहान, आदि अध्यापक अध्यापिका एवं छात्र में उपस्थित रहे।