

आज रुड़की विकास संघ का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की श्री जितेंद्र कुमार जी से मिला एवं नगर आयुक्त महोदय को गली नंबर 20 कृष्णा नगर में जमा हुए पानी एवं सड़क व नालियों के निर्माण हेतु एवं गली नंबर 11 राजेंद्र नगर में जमे हुए पानी की निकासी हेतु पश्चिमी शिवपुरम गली नंबर 1 में गलियों के निर्माण एवं नालियों के निर्माण के लिए नगर आयुक्त महोदय को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया एवं इन संबंधित समस्याओं पर वार्ता की नगर आयुक्त महोदय ने इन समस्याओं पर संज्ञान लेकर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया टीम में रुड़की विकास संघ के अध्यक्ष अनुराग चौधरी एडवोकेट ,संयुक्त सचिव आनंद चौधरी सदस्य विनय जी और सदस्य अंकित जी मौजूद थे